Always be Positive, Life can be change in A moment
My Today's message...! ☘️
हमारे
जीवन में
प्रकृति की
अप्रतिम सुन्दरता
एक पल को
अद्भुत बना देती है,
एक फूल
हमारे सपने को
महका सकता है,
एक पेड़,
जंगल में बदल सकता है,
हमारी
एक मुस्कान ,
किसी को भी,
दोस्त बना सकती है,
एक दीपक की रोशनी,
अंधकार में राह दिखा सकती है,
एक अच्छी सोच,
जीवन का लक्ष्य
तय कर सकती है,
एक वोट,
हार को जीत में बदल देती है,
एक सूरज से
पूरी दुनिया रौशन हो उठती है,
एक हंसी से,
कैसी भी उदासी
मुस्कान में बदल जाती है,
एक कदम बढ़ाने से
ही कोई आगे चल सकता है,
एक उम्मीद,
हिम्मत बढ़ा देती है,
किसी के एक स्पर्श से,
हम जान जाते हैं,
कि
वो हमे कितना चाहता है,
कोई एक
प्यार भरी आवाज,
किसी को अपना बना लेती है,
कहते हैं,
एक जीवन,
ही जीने के लिए काफी है,
और
यकीन मानिये,
एक मधुर गीत से,
जीवन मे,
तनाव कम हो जाता है,
और
एक बार
कृष्ण का नाम लेने से
जीवन में रस आ जाता है...! ⚡🌹
जय श्री कृष्ण...! 🌴
Dr.Sudhir Khetawat
Comments
Post a Comment