Jivan li sachchai
Todays Thought
17 july 23
..! शब्द कभी कभी
तो केवल चुभते हैं,
लेकिन,खामोशियों तो बस, मार ही देती हैं...!
कितने फरेबी हैं,
आजकल के कुछ लोग,
रोशनी दिखा कर,
अंधेरों में गिरा देते हैं...!
कैसी विडंबना है,
हमारी ख्वाहिशें, हमारे सपने, दोनों ही अक्सर,
ज़िंदगी की जरूरतों,
और जिम्मेदारियों मे ही,
दम तोड़ जाती हैं...!
हर रोज, सपने देखना,
कभी बन्द नहीं करना,
क्योंकि, ये देखे सपने ही,
हमे, आसमान की ऊँचाईयों में, ले जाते हैं...! ! ..! 🌻
कहते हैं उन हांथों की उँगलियाँ जो जीवन के मुश्किलों में हमारे आँसुओं को पोंछ सकें, कहीं बेहतर हैं उन ढेर सारे हांथों से जो हमारी सफलता, हमारी कामयाबी मे तालियां बजाते हैं...! 🌺
So many hands clap for us but very few supports us. This is the bitter truth of life...!🥀
Dr Sudhir Khetawat
जय श्री कृष्ण...! ☘️
🧚🏻♂️🌸🧚🏻♂️🙏🧚🏻♂️🌸
Have a wonderful monday 🌷🌳🌷🌳🌷🙏
Comments
Post a Comment